Rajani katare

Add To collaction

लेखनी को पत्र




लेखनी वार्षिक प्रतियोगिता
दिनांक- 9/3/22
विषय- लेखनी के लिए पत्र
शीर्षक- लेखनी सतत् आयाम

प्रिय लेखनी
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं 🌹🙏

बहुत अच्छा लगता है जब तुम नयी नयी ऊँचाईयाँ
हासिल करती हो, सतत् प्रयासों से मिलते हैं नये
आयाम, होते हैं नये नये हासिल मुकाम.....
कहते हैं न "यथा नाम तथा गुण"
बिल्कुल सही समझा- भई जैसा लेखनी नाम से
ही विदित है वैसे ही काम भी हैं.....
नित पटल पर नये नये विषयों से रुबरु करा कर
अनेकानेक विद्याओं में काव्य सृजन, गद्य में सृजन
करा कर सम्मानित करना......

काव्य गोष्ठियों के माध्यम से कवि कवित्रियों को सम्मान देना उनमें नव उर्जा का संचार करना....
नवोदित कवि कवित्रियों को सम्मान देकर उनमें आत्मविश्वास की भावना को जगाना.....

हर चीज के दो पहलू होते हैं कुछ अच्छा और
कुछ खराब भी- तो लखनी साहिबा अब मैं अपनी परेशानी बताती हूँ, मुझे जो दिक्कत आई.....
मुझे काफी समय हो गया लेखनी में शामिल हुए,
पर आज तक मैं किसी की भी रचना का लिंक
खोल नहीं पाती हूँ!! अब क्या कारण है...?
वो तो आप ही जानें.....
मुझे ऐसा लगता है सरल काम नहीं है जब मैं...
ओपन नहीं कर पा रही तो अन्य व्यक्ति जो लेखनी
में शामिल नहीं है वो कैसे ओपन कर सकता है!!
इसको सरलतम किया जाना चाहिए.....
अबे देखिए ये तो छोटी मोटी दिक्कत है.....
खैर बाकी सब बढ़िया है पुरुस्कारों में भी कोई
धांली नहीं है.... मैं तो शामिल ही हुई थी और
दैनिक प्रतियोगिता में.... मेरी रचना को पुरुस्कृत किया गया था......
बहुत बढ़िया मंच है, लेखनी मंच की दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति की कामना करती हूँ....
लेखनी टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं....।

🙏🌹जय श्री कृष्णा 🌹🙏 

        --:रजनी कटारे:--
          जबलपुर म.प्र.

   9
3 Comments

Seema Priyadarshini sahay

13-Mar-2022 06:04 PM

बहुत खूबसूरत

Reply

Mohammed urooj khan

12-Mar-2022 06:26 PM

खूबसूरत पत्र लिखा आपने मैम

Reply

Gunjan Kamal

12-Mar-2022 06:17 PM

बेहतरीन अभिव्यक्ति 👏👏👌🙏🏻

Reply